छत्तीसगढ़
सड़क संधारण के नाम पर लीपापोती, विधानसभा क्षेत्र के लाइफ लाइन कहे जाने वाले सड़क का हाल बेहाल
पाटन-पाटन विधानसभा क्षेत्र के लाइफलाइन कहे जाने वाले प्रमुख सड़कतरीघाट से पाटन व्हाया भिलाई जो कि खस्ता हालत हो गया था, जिसका संधारण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है परंतु इस कार्य में सिर्फ लीफापोती का काम चल रहा है, यह सड़क पाटन को राजधानी रायपुर के आलावा अभनपुर, राजिम, गरियाबंद, धमतरी, भिलाई दुर्ग को जोड़ने का काम करते हैं
और ब्लाक मुख्यालय जाने के लिए प्रमुख मार्गों से एक है,आम रोजमर्रा या दिनचर्या में काम लेकर आम जनमानस इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं परंतु इस तरह लापरवाही बरतने के साथ सडक मुश्किल ही समय तक चल पाएगा, आसपास तरीघाट, सोनपुर, खम्हरिया, खोरपा के ग्रामीण ने सड़क के नवनिर्माण की मांग सरकार के समक्ष रखा है या सड़क मे अत्यधिक आवागमन होने के कारण इसे फोरलेन बनाने की बात कही है