पांच माह से सहायक सचिवों को नहीं मिला मान देय जिला पंचायत सी.ई.ओ.को जोगी कॉग्रेस सौपेगी ज्ञापन पांच माह से सहायक नियंत्रकों को मैनिलेशनल जिला पंचायत सी.ई.ओ.को जोगी कॉग सौपेगावा ज्ञापन ज्ञापन
पांच माह से सहायक सचिवों को नहीं मिला मान देय जिला पंचायत सी.ई.ओ.को जोगी कॉग्रेस सौपेगी ज्ञापन
कवर्धा -जनता कॉग्रेस छ. ग. जे ने सहायक सचिवों के तन्खवा को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है, अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर कहा की इसी हफ्ते जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस विषय को लेकर
मुलाक़ात कर होली से पहले सभी सहायक सचिवों की तन्खवा उनके खाते में डालने हेतु चर्चा करने की बात कही आगे अश्वनी यदु ने कहा की रोजगार सहायकों की आय बहुत कम रहती है जितनी उतनी तनख्वाह है उससे तो ले दे के उनका मुख्यालय आने जाने का पेट्रोल खर्च निकलता होगा, उसके बाद भी हफ्ते में एक बार जनपद का चक्कर लगाना अनिवार्य रहता है, वंही अभी सामने होली त्यौहार है सभी व्यक्ति को चाहे ओ अमीर हो या गरीब अपने बच्चों के लिये नया कपड़ा घर के लिये समान घर का पोताई लिपाई एवं अन्य समान लेना अति आवश्यक होता है, आज पांच माह से सहायक सचिवों का तनख्वा नहीं मिला है ये वंही समझें किस हिसाब से उनके परिवार का पालन पोषण हो रहा होगा, अश्वनी यदु ने आगे कहा की जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस विषय को लेकर चर्चा करेंगे और मांग करेंगे की होली से पहले सभी का तनख्वाह अनिवार्य रूप से डल जाये ताकि सामने होली त्यौहार है जिसमें सभी का परिवार हसीं खुशी त्यौहार मना सके