सशक्त महिला सभ्य समाज-डाक्टर
लोरमी -अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शासकीय बालक/कन्या पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय डिण्डौरी के छात्र छात्राओ ने लेखन ,रंगोली तथा चित्रकला प्रतियोगिता मे भाग लिया।उक्त अवसर पर शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने संपूर्ण तरीके से महिलाओ को अवसर, सम्मान, प्रेम,न्याय, प्रोत्साहन देने की आवश्यकता बतलायी। उन्होने नारी को समाज की आधारशक्ति निरूपित करते हुए सशक्त नारी से सभ्य समाज का निर्माण होने की बाते कही।शैक्षिक समन्वयक शाबीर खान ने महिला शिक्षा पर जोर देते हुए प्रतियोगी छात्र छात्राओ को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। महिला शिक्षक श्रीमती कविता उईके ने समाज के सर्वांगीण विकास मे महिलाओ की भागीदारी का उल्लेख किया।उक्त अवसर पर प्रधानपाठक जलेशराम पटेल, मनोज कुमार ध्रुव भोलेश्वर जायसवाल, सुरेश ध्रुव, रामकुमार मार्को, मणिशंकर तिवारी व श्रीमती शैलकुमारी पटेल सहित समस्त छात्र छात्राए उपस्थित थे।