छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी ने चालु वित्त वर्ष में संचयी उत्पादन के बनाए नए रिकॉर्ड फिनिश्ड स्टील व सेलेबल स्टील के उत्पादन में रचे नए कीर्तिमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने माह अपै्रल 2021 से फरवरी 2022 की अवधि में उत्पादन का नया कीर्तिमान दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। इन विभागों में शामिल हैं सिंटर प्लांट-3, ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस-3, प्लेट मिल तथा बीआरएम। संयंत्र ने फिनिष्ड स्टील व सेलेबल स्टील उत्पादन, सिंटर उत्पादन एवं एसएमएस-3 में कास्ट स्टील उत्पादन से लेकर बीआरएम उत्पादन तथा प्लेट मिल में बॉयलर प्लेट उत्पादन में संचयी उत्पादन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किया है।

सिंटर प्लांट-3 ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन
संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 ने वित्त वर्ष 2021-22 के अपै्रल से फरवरी अवधि में 47,48,124 टन सिंटर उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए वर्ष 2019-20 के अपै्रल से फरवरी अवधि में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 44,87,796 टन सिंटर को ध्वस्त किया।

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने किया रिकॉर्ड उत्पादन
भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने वित्त वर्ष 2021-22 के अपै्रल से फरवरी अवधि में 22,86,030 टन हॉट मेटल उत्पादन कर पिछले वर्ष 2020-21 के अपै्रल से फरवरी अवधि में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 22,13,055 टन हॉट मेटल को पछाड़ कर नया कीर्तिमान रचा है।

एसएमएस-3 ने बनाया बेस्ट अपै्रल से नवम्बर का रिकॉर्ड
भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, एसएमएस-3 वित्त वर्ष 2021-22 के अपै्रल से फरवरी अवधि में 24,65,325 टन कास्ट स्टील प्रोडक्षन कर अपै्रल से फरवरी अवधि के लिये सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का कीर्तिमान रचा है। एसएमएस-3 ने यह रिकॉर्ड पिछले वर्ष 2020-21 के अपै्रल से फरवरी अवधि में 19,61,813 टन कास्ट स्टील प्रोडक्षन के अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बनाया है।

एसएमएस-3 ने कुल कास्ट स्टील उत्पादन के कीर्तिमान रचने के साथ-साथ अपै्रल, 2021 से फरवरी, 2022 अवधि में सर्वश्रेष्ठ 15,20,537 टन कास्ट बिलेट उत्पादन और 9,44,789 टन कास्ट ब्लूम उत्पादन का रिकॉर्ड भी बनाया है, जो कि पिछले वर्ष 2020-21 के अपै्रल से फरवरी अवधि में उत्पादित 10,22,472 टन कास्ट बिलेट और 7,27,311 टन कास्ट ब्लूम उत्पादन के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है।

प्लेट मिल ने रचा नया कीर्तिमान
भिलाई इस्पात संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाई, प्लेट मिल ने अपै्रल से फरवरी, 2022 अवधि में 11,6761 टन बॉयलर प्लेटस् का उत्पादन कर, वर्ष 2017-18 के अपै्रल से फरवरी अवधि में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 95,613 टन को ध्वस्त कर बेस्ट अपै्रल से फरवरी का नया कीर्तिमान बनाया है।

बार एवं रॉड मिल ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
संयंत्र की अन्य मॉडेक्स इकाई बार एंड रॉड मिल ने भी अपै्रल से फरवरी, 2022 अवधि में 6,45,907 टन उत्पादन कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया बीआरएम ने यह रिकॉर्ड पिछले वर्ष 2020-21 के अपै्रल से फरवरी अवधि में उत्पादित 3,23,073 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए बनाया है।

फिनिश्ड स्टील प्रोडक्षन में बेस्ट अपै्रल से फरवरी का कीर्तिमान
भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी फिनिषिंग मिलों ने मिलकर अपै्रल 2021 से फरवरी 2022 की अवधि में कुल 33,75,855 टन फिनिष्ड स्टील प्रोडक्षन कर, वर्ष 2007-08 के अप्रैल से फरवरी अवधि में उत्पादित 32,761,85 टन फिनिष्ड स्टील प्रोडक्षन के अपने रिकॉर्ड को पार कर बेस्ट अपै्रल से फरवरी का कीर्तिमान दर्ज किया है।

सेलेबल स्टील उत्पादन में श्रेष्ठ प्रदर्षन
बीएसपी ने वित्त वर्ष 2021-22 के अपै्रल से फरवरी अवधि में 42,10,507 टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्षन कर वर्ष 2010-11 के अपै्रल से फरवरी अवधि में उत्पादित 41,49,446 टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्षन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।

डिस्पैच में किया श्रेष्ठ प्रदर्षन
भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने मिलकर वित्त वर्ष 2021-22 के अपै्रल से फरवरी अवधि में 23,10,837 टन डायरेक्ट डिस्पैच तथा 42,58,562 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग कर अपने पिछले रिकॉर्ड क्रमष: वर्ष 2019-20 के अपै्रल से फरवरी अवधि के 21,00,302 टन डायरेक्ट डिस्पैच तथा वर्ष 2010-11 के अपै्रल से फरवरी अवधि में 41,22,425 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग को पार कर नया बेस्ट अपै्रल से फरवरी का कीर्तिमान दर्ज किया है।

उच्च प्रबंधन ने दी बधाई
भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा अपै्रल से फरवरी अवधि में किए गए उत्कृष्ट निष्पादन हेतु संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज  अनिर्बान दासगुप्ता ने इन सभी विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इसके साथ ही कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) अंजनी कुमार ने भी संयंत्र बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्षन के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट टीम वर्क का सुपरिणाम है।

Related Articles

Back to top button