*सुरक्षा दक्षता प्रशिक्षण हेतु बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भर्ती हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा*
बेमेतरा:- बेमेतरा जिले के समस्त थानों मे एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड अनुपपूर मध्यप्रदेश द्वारा सुरक्षा दक्षता प्रशिक्षण हेतु बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भर्ती हेतु कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो कि सुरक्षा के क्षेत्र में 1947 से कार्यरत है, यह कम्पनी पसारा एक्ट 2005 के अन्तर्गत है तथा आई.एस.ओ. 9001 द्वारा प्रमाणित यह कम्पनी, अपने क्षेत्रीय स्तर में बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार देने के उद्देश्य से भर्ती कार्यक्रम कराना चाहती है। जिससे सुरक्षा क्षेत्र में बेरोजगारों को प्रशिक्षण प्राप्त हो व स्थायी रोजगार मिल सके। कम्पनी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के औद्योगिक संस्थानों में स्थायी नौकरी दी जाती है। जैसे लालकिला, कुतुबमीनार, होन्डा कम्पनी, मारूती उद्योग, माईक्रोमैक्स, वीडीयोकॉन, टाटामोटर्स, शपिंग मॉल, फाईव स्टार होटल, आई.आई.टी. कानपुर, मध्य प्रदेश के अंतर्गत औद्योगिक संस्थानों-एटीएम, बैंको ओरियन्ट पेपर मील एवं छ.ग. के अंतर्गत औद्योगिक संस्थानों-बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ आदि में स्थायी रोजगार उम्र 65 वर्षों के लिये प्रदान किया जाता है। भर्ती संबंधी मापदण्ड-उंचाई 167.5 से.मी., वजन 56 के.जी., उम्र 21 से 35 साल तक। शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। केवल चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती के दौरान 350 रू. रजि. शुल्क (प्रोस्पेक्ट) का लिया जायेगा। जिसकी रसीद दी जायेगी। अतः निम्नानुसार दिनांक एवं समय को अपने थानों में कैम्प का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। ताकि अधिक-से-अधिक बेरोजगार युवा इस कैम्प से लभन्वित हो सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत मुनादी कराने को कहा गया है।
इस हेतु भर्ती स्थल थाना नवागढ़ परिसर 08 मार्च, थाना नांदघाट परिसर 09 मार्च, थाना थानखम्हरिया परिसर 10 मार्च, थाना दाढ़ी 11 मार्च, थाना साजा 12 मार्च, थाना बेरला 14 मार्च, थाना परपोड़ी 15 मार्च, थाना बेमेतरा कोतवाली परिसर 16 मार्च, रक्षित केन्द्र बेमेतरा परिसर 21 मार्च को सवेरे 10 से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।