छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पार्षद नजहत के प्रयास से रानी लक्ष्मीबाई चौक में हाई मास्क लाइट का हुआ भूमि पूजन

भिलाई। सुराना कॉलेज वार्ड 40 की पार्षद नजहत परवीन की मांग पर वार्ड 40 के रानी लक्ष्मीबाई चौक में शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने हाईमास्क लाइट स्वीकृत किया जिसका रविवार को पूजन किया गया। भूमि पूजन समारोह में एम आई सी मेंबर वरिष्ठ पार्षद भोला महोबिया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अलताफ अहमद,अजय मिश्रा,पार्षद संजय कोहले,राजेश शर्मा,नवाब एजाज चौहान, शाहनवाज खान, शिवाकांत तिवारी, प्रकाश शिवनकर, संदीप श्रीवास्तव, बाकर अली,शाकिर अली,रफीक खान,दीपक तंबोली, विक्की यादव, प्रकाश देवांगन,पाशी अली, इनामुल हक, पप्पू श्रीवास्तव, साबिर अली, राजेश वर्मा सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।