छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महिलाओं के लिए संयंत्र स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव क्रम में संयंत्र स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र की महाप्रबंधक कार्मिक-संकार्य, सुश्री शीजा पी मैथ्यू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। निर्णायकगणों में शामिल थीं सुश्री पुष्पा एम्ब्रोस, महाप्रबंधक विभागीय सुरक्षा अधिकारी एसएमएस-3, सुश्री अनुपमा कुमारी, महाप्रबंधक विद्युत, वायर रॉड मिल एवं सुश्री अनुराधा सिंह, महाप्रबंधक कार्मिक-नियमन एवं एचआरआईएस। समारोह में संयंत्र के विभिन्न विभागों से 22 प्रतिभागी सम्मिलित हुईं। स्वागत भाषण उप महाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा  सौमिक डे ने प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में 06 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार सुश्री अनामिका कुमारी, प्रचालक रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल, द्वितीय पुरस्कार सुश्री अमृता गंगराडे, उप महाप्रबंधक सी एंड आईटी तथा तृतीय पुरस्कार सुश्री इंदरजीत कौर, स्वास्थ्य शिक्षिका एनओएचएस ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता रहीं-सुश्री अर्चना अतिका सिंह, सहायक प्रबंधक (एसएमएस-3), सुश्री खिलांजलि टेमरे, मास्टर टेक्नीशियन (आरसीएल) एवं सुश्री सीमा फिलिप, व्याख्याता (शिक्षा विभाग)। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा विभाग के सहायक प्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन-राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button