Uncategorized

*सिंघरौर कुर्मी क्षत्रीय समाज सम्मेलन में स्व: डा.चेतन सिंह वर्मा की प्रतिमा स्थापना की घोषणा: विधायक आशीष छाबड़ा ने*

बेमेतरा:- विधानसभा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम कतेली में सिंघरौर कुर्मी क्षत्रीय समाज बेमेतरा के शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा जी ने सिंघरौर कुर्मी क्षत्रीय समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा समाज के गौरव तथा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं पूर्व विधायक स्व:डा.चेतन सिंह वर्मा की प्रतिमा स्थापना सिंघरौर कुर्मी क्षत्रीय समाज भवन बेमेतरा में किए जाने हेतु विधायक निधि से 05 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सांसद दुर्ग विजय बघेल जी थे। तथा अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने की इस अवसर पर लता ऋषि चंद्राकर केंद्रीय अध्यक्ष, प्रवीण वर्मा सदस्य लोकसेवा आयोग, अवनीश राघव, लुकेश वर्मा, मिथलेश वर्मा, कौशल वर्मा जिला अध्यक्ष, राजा वर्मा जिला उपाध्यक्ष, घासीराम वर्मा, टोपेन्द्र वर्मा, मोहित वर्मा, सुनील वर्मा, ऋषि वर्मा, राजेंद्र वर्मा, रावेंद्र देवांगन, शेखर वर्मा,हेमसिंह वर्मा,मोहन वर्मा,सेवक वर्मा, संतोष वर्मा, प्रह्लाद वर्मा, मंत्री वर्मा, लीलाराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button