छत्तीसगढ़
अधिवक्ता संघ की बैठक संपन्न Advocates Association meeting concluded
*अधिवक्ता संघ की बैठक संपन्न*
सरायपाली -आज दिनांक 06.03.2022 को दोपहर 2 बजे अधिवक्ता संघ सरायपाली कि आवश्यक बैठक अधिवक्ता कक्ष में रखी गई जिसमें आगमी दिनांक 08.03.22 को आयोजित भ्रटाचार के खिलाफ
अधिवक्ताओं का महाआंदोलन एवम् 10 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित महारैली की रूप रेखा तैयार की गई एवम् आवश्यक परिचर्चा की गई जिसमें अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नित्यानंद साहू एवम् उपाध्यक्ष लोचन साहू और अधिवक्ता संघ के सदस्य के बी खान जे बी प्रधान पी डी भोई अभिताभ पाल प्रदीप प्रधान रमेश प्रधान गिरीश भोई बाबा प्रधान उपस्थित थे