छत्तीसगढ़
युवाओं को सरकारी नौकरी देने के नाम पर जारी किए फर्जी नियुक्ति पत्र, करोड़ों रुपए ठगे
सबका सन्देश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- युवकों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी चयन आयोग (सीजीएसएससी) के नाम से विभिन्न पदों के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर युवाओं को ठगा है। खास बात है कि छत्तीसगढ़ में कर्मचारी चयन आयोग है ही नहीं।पुलिस ने उसके 15 बैंक खाते समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं। पकड़े गए शातिर को तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत करीब 8 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी।
विज्ञापन देकर दिया झांसा, खातों में जमा कराए रुपए
- जानकारी के मुताबिक, पंडरी थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें शिकायत की गई थी कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से वाटर मैन और स्वीपर पदों के लिए विज्ञापन निकला था। इसमें दिए गए नंबरों पर जब संपर्क किया गया तो बैंक में 12,500 और 30,238 जमा करने के बारे में कहा गया। रुपए जमा करने के लिए उन्हें नियुक्ति पत्र भेज दिया गया। जब युवक ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे तो पता चला कि उनसे ठगी हुई है।
- पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी थे। इस पत्र में भारत सरकार कर्मचारी चयन आयोग के पुराने लोगो का प्रयोग किया गया। इसके बाद मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस किया गया तो वह दिल्ली का मिला। इस पर पुलिस की एक टीम बनाई गई और करोलबाग से दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इस रैकेट में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117