Accidentदेश दुनिया

*CG – कवर्धा से लखनऊ जा रही बस पलटी, बच्चे समेत 3 की मौके पर मौत, 36 घायल*CG – Bus going from Kawardha to Lucknow overturned, 3 including child died on the spot, 36 injured

छत्तीसगढ़(कवर्धा): प्रदेश के कवर्धा जिले से लखनऊ जाए रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वही 36 मुसाफिर घायल हुए है। हादसा मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में हुआ है। 10 घायलों को जिला अस्पताल में और 26 घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार करीब रात 11.30 बजे के आसपास हुआ है।

जानकारी के अनुसार कवर्धा से लखनऊ जा रही भोरमदेव ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मुंगेली-छग की रहने वाली 12 वर्षीय महिमा कश्यप, उप्र के शाहजहांपुर के रहने वाले 26 वर्षीय नादिर खान की मौत हो गई। एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। जिसकी उम्र तकरीबन 55 वर्ष है।

 

बताया जा रहा है कि शहडोल की तरफ से आ रहे ट्रक के साइड से निकालते समय किनारे गहरे गड्ढे को समझ नहीं पाया और उसी गड्ढे के कारण बस पलट गई। घटना के बाद तत्काल वहां एक मिनी ट्रक लेकर मोहम्मद सोहेल निवासी केरहा पहुंच गया था। उसने अपने मालिक को घटना की सूचना दी और मालिक ने सिंहपुर थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और घायलों की मदद में लग गई।

Related Articles

Back to top button