*कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने पिलाई बेबी लक्ष्मी को विटामिन-ए की दवा पिला कर किया शुभारंभ*
बेमेतरा:- शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का शुभारंभ कल कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान द्वारा बेमेतरा के वार्ड नम्बर 2 विद्यानगर मे बेबी लक्ष्मी को विटामिन ’’ए’’ सिरप की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला टीकाकरण अधिकारी, द्वारा उपस्थित लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चों को एक-एक कर विटामिन ’’ए’’ सिरप की खुराक पिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार घोष, जिला टीकाकरण अधिकाारी डॉ. शरद कोहाडे़, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे, आर.एम.एन.सी.एच शोभिका गजपाल, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमलता मानिकपुरी, महिला सुपरवाईजर किरण सोनी, कार्यालय सहायक टीकाकरण देवेन्द्र नामदेव, ए.एन.एम मंजूरानी, आंगनबाडी कार्यकर्ता द्रोपती राजपूत, मितानिन प्रशिक्षक शहरी क्षेत्र उषा साहू, मितानिन कल्याणी सेन एवं गर्भवती व शिशुवती माताएं सहित लक्ष्यित आयु वर्ग के बच्चें उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम 04 मार्च से 08 अप्रैल 2022 तक चलाया जायेगा। जिसमें जिले के 06 माह से 05 वर्ष के कुल 75359 बच्चों को आयरन सिरप तथा 09 माह से 05 वर्ष तक के कुल 69643 बच्चों को विटामिन-ए सिरप की खुराक जिले के समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाडी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों द्वारा दी जायेगी। अभियान के दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गतिविधियों का सफल संचालन व सेवाओं की प्रदायगी का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। यह सेवायें अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हे पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जायेगा। इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच एवं बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त स्वास्थ्य सेवायंे निःशुल्क प्रदाय की जावेगी।
कोविड – 19 महामारी के दौरान शिशु संरक्षण माह अभियान का आयोजन कोविड रोकथाम व्यवहार संबंधी नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने कोविड-19 महामारी के दौरान शिशु संरक्षण माह के आयोजन हेतु दिशा निर्देशों को पृथक-पृथक से अवगत कराते हुए जानकारी दी:-शिशु संरक्षण माह में आयोजित सत्र के दौरान स्वास्थ्य कर्मीयों को कोविड-19 महामारी के सामान्य दिशा निर्देश जैसे फिजिकल डिस्टेंसिंग, हैण्डवास, एवं रेस्पीरेटरी हाइजीन) का पालन करने एवं सावधानीपूर्वक टीकाकरण सत्र का आयोजन करने योजना बनाई जा रही है। टीकाकरण सत्र में अधिकतम 10 से 15 लाभार्थी उपस्थित रहेगें। शिशु संरक्षण माह के दौरान लाभार्थियों को अलग-अलग समय (टाइम स्लॉट) पर बुलाया जायेगा, प्रत्येक टाइम स्लॉट एक घंटे का होगा एवं एक स्लॉट में अधिकतम 10 लाभार्थी सम्मिलित होगें, उपस्थित लाभार्थियों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बनाने (सोशल डिस्टेंसिंग) पर ध्यान दिया जायेगा।
कलेक्टर ने जिले के सभी जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की शिशु संरक्षण माह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रदाय समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लें।