आयुर्वेद ग्राम लखराम में हर्बल मोमबत्ती और हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
रतनपुर- आयुष विभाग के द्वारा आयुर्वेद ग्राम लखराम में आज हर्बल मोमबत्ती एवं हर्बल गुलाल का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल ध्रुव व चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि जितपुरे के द्वारा संपन्न कराया गया ,जिसमें सैकड़ों महिलाएं आस-पास के गांव से पहुंची जिसमें लखराम सेमरताल, सिंघरी अकलतरा सरवन देवी आदि ग्राम की महिलाएं सम्मिलित हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच बबीता वर्मा वर्मा मुख्य अतिथि सी ई ओ श्री आर वर्मा, अन्य अतिथि जेपी धीरज , श्री गजेंद्र सूर्यवंशी उपस्थित रहे ।इस पुरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुऐ डॉ रश्मि जितपुरे ने बताया कि उनके हर्बल मोमबत्ती प्रशिक्षण में मुख्यतः दालचीनी, इलायची पारिजात से बनी है l जिसमें प्राकृतिक चीजों का प्रयोग हुआ है, ये मोमबत्तियां मुख्यता पानी में तैरने वाली, एरोमैटिकम,प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली, मानसिक तनाव को दूर करने वाली मोमबत्ती बनाना सिखाया गयाl प्रशिक्षक दीपेश्वरी साहू ने प्रशिक्षण प्रदान किया ।हर्बल गुलाल में मुख्यता पलाश ,गुलाल में गुलाब की पत्तियां,तुलसी पत्र,हल्दी ,चंदन , केसर हर्बल रंगों को मिलाकर गुलाल प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वजीत सिंह चौंहान द्वारा दिया गया l इस कार्यक्रम में समस्त औषधालय के कर्मचारी ऋतु वर्मन, हेलन बाई इंदुआ,अनिल केवट निशा सोनी स्वर्णकार समाज महिला विंग अंजू साहू उड़ान उपसरपंच , चंद्रशेखर अग्नि केवट सविता साहू, बिरझा,फगिनी जलवती केवट, संतोषी केवट आदि मौजूद रहे आभार प्रदर्शन ग्राम सचिव केके यादव के द्वारा किया गया l