बैंककर्मी ने गलती से खाते में जमा कर दिए 2 लाख, शख्स का फोन हुआ बंद, और फिर…Bank worker mistakenly deposited 2 lakh in the account, the person’s phone got switched off, and then…
धार. मध्य प्रदेश के धार जिले में अजीबो-गरीब वाकया हुआ. बैंक ऑफ बड़ौदा की राजगढ़ ब्रांच के कर्मचारी ने गुजरात के एक व्यक्ति के खातों में तय रुपयों से ज्यादा रकम जमा कर दी. इसका पता चलने पर कर्मचारी ने ये बात बैंक मैनेजर और हेड ऑफिस को बताई. बैंक ने गुजरात के उस व्यक्ति को भी फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद मिला. इसके बाद बैंक अधिकारी पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस ने रुपये वापस दिलवा दिए.
जानकारी के मुताबिक, घटना 4 मार्च की है. बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर योगेंद्र जैन राजगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायती आवेदन दिया. उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 4 मार्च की दोपहर के समय कैशियर उनके पास आए और कहा कि एक व्यक्ति के खाते में ज्यादा रुपये जमा हो गए हैं. पता चला कि बैंक के खाताधारक दिनेश ने कैशियर को 20 हजार रुपए जमा करने के लिए चेक दिया था. इस दौरान एंट्री करते वक्त एक शून्य बढ़ गया और गलती से 20 की जगह 2 लाख रुपए का भुगतान हो गया.
बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया कि संबंधित खाताधारक को फोन किया गया, लेकिन उसका फोन बंद मिला. इसके बाद वह पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचा. राजगढ टीआई ब्रजेश कुमार मालवीय के मुताबिक, खाताधारक का नाम दिनेश है. वह कुछ महीनों पहले मजदूरी करने गुजरात गया था. चूंकी, उसने मजदूरी के वक्त वहां की बैंक में खाता खुलवा लिया था तो पता भी गुजरात ही था.
इस तरह की पुलिस ने तलाश
पुलिस ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत के बाद उसने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और दिनेश की तलाश शुरू की. पुलिस ने बैंक से दिनेश की फोटो और मोबाइल नंबर ले लिया. उसके बाद इसके आधार पर उसे ढूंढ लिया गया. दिनेश से पूछताछ में पता चला कि उसे इस बात की जानकारी ही नहीं है. उसने 20 हजार काटकर 1 लाख 80 हजार रुपये वापस कर दिए