कवर्धा, बोड़ला। जीवन यादव। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला के जनभागीदारी समिति द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं साथ मिलकर सैनिटरी मशीन की मांग को लेकर महिला बाल विकास अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया सेनेटरी मशीने न होने से महिलाओं एवं लड़कियों को महाविद्यालय में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस दौरान जनभागीदारी समिति से सदस्य बंटी खान कीर्ति केशरवानी महाविद्यालय से छात्र विनोद साहु भानु साहू रूपेश साहू छोटू राम बृजेश चतुर्वेदी एवम महाविद्याल की छात्राओं में पुष्पांजलि नरेटी,गीतांजलि धुर्वे प्रियांसा वर्मा ममता तिवारी उमा धुर्वे योगेश्वरी मेरावी गायत्री कुर्रे प्रगति धुर्वे इत्यादि छात्राएं उपस्थित थी
Related Articles
कवर्धा, 14 अक्टूबर 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत तीन विपत्तिग्रस्त परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है। इस प्रकरण के तहत विपत्तिग्रस्त परिवारों को चार-चार लाख रूपए दी जाएगी। इसके तहत कवर्धा तहसील के ग्राम दशरंगपुर निवासी कु. ललिता की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त श्री ओम प्रकाश को, ग्राम जरती निवासी श्री सतानंद वर्मा को सर्प काटने से मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती पुष्पा (मृतक के पत्नी) को और सहसपुर लोहारा तहसील के ग्राम सहसपुर लोहारा निवासी श्री संजय गौरिया को नाले में डूबने से मृत्यु होने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती दशमत गौरिया (मृतक की माता) को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
October 14, 2020
Check Also
Close
-
हिन्द सेना ने मनाया आजाद एवं तिलक की जयंतीJuly 23, 2020