
कवर्धा, बोड़ला। जीवन यादव। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला के जनभागीदारी समिति द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं साथ मिलकर सैनिटरी मशीन की मांग को लेकर महिला बाल विकास अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया सेनेटरी मशीने न होने से महिलाओं एवं लड़कियों को महाविद्यालय में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस दौरान जनभागीदारी समिति से सदस्य बंटी खान कीर्ति केशरवानी महाविद्यालय से छात्र विनोद साहु भानु साहू रूपेश साहू छोटू राम बृजेश चतुर्वेदी एवम महाविद्याल की छात्राओं में पुष्पांजलि नरेटी,गीतांजलि धुर्वे प्रियांसा वर्मा ममता तिवारी उमा धुर्वे योगेश्वरी मेरावी गायत्री कुर्रे प्रगति धुर्वे इत्यादि छात्राएं उपस्थित थी