कवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा। थाना बोडला के डायल 112 वाहन व थाना बल के त्वरित कार्यवाही से आत्महत्या के लिए उतारू ग्रामीण की बचाई जान

डायल 112 में सूचना मिलने पर रिस्पॉन्स समय से भी कम समय में पहुंची पुलिस टीम

कवर्धा, बोड़ला। थाना बोडला जिला कबीरधाम
दिनांक 04,03,2022 के रात्रि करीबन 10-51 बजे डायल 112 बोडला को डायल 112 कंट्रोल रूम रायपुर को कॉलर रजोला बाई पति चेतन सिन्द्राम उम्र 28 साल साकिन लालपुर खुर्द थाना बोडला, जिला कबीरधाम के माध्यम से सूचना मिला कि अनिल चक्रर्वेदी मरकाम पिता राजकुमार मरकाम उम्र 23 साल ग्राम लालपुर खुर्द का व्यक्ति अपने घर के कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर रस्सी से लकडी के म्यार में फंसी का फंदा लगाकर परिवारिक विवाद के कारण खुदकुशी कर रहा है कि सूचना पाकर डायल 112 के वाहन चालक भानु टण्डन आरक्षक 416 जावेद खान एवम रात्रि अधिकारी प्रधान आर 244 बलीराम महोबिया के द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी को घटना के बारे में सूचना से अवगत कराकर मौका घटना स्थल ग्राम लालपुर खुर्द जाकर परिवार वालो के सदस्य के साथ मिलकर दरवाजा को धक्का मारकर खोला गया । कमरे के अंदर अनिल चक्रवेदी रस्सी से फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था । बल के द्वारा रस्सी को काटकर हटाकर अनिल को परिवार सहित हॉस्पिटल लाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया व स्वस्थ होने पर थाना लाकर काउंसलिंग की गई अनिल को परिवार, समाज के बारे में जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया । व परिवार के सदस्यों को भी अनिल से आपसी सद्भावना से रहने हेतु समझाइस देकर परिजनों को सौपा गया इस पूरे कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी , प्रधान आर बलीराम महोबिया, आर जावेद खान , ननकू राम मेरावी का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button