छत्तीसगढ़

अधूरी सड़क पर टोल टेक्स वसूली के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

कोंडागांव । जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव के तत्वाधान में कांग्रेस के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ व आमजनो ने कोंडागांव जिलान्तर्गत ग्राम मसोरा में टोल वसूली को लेकर सांकेतिक धरना दिया गया और पश्चात केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया जिसमें मांग की गई है कि जब तक कोंडागांव शहर के अंदर आधे अधूरे निर्मित नालियां, लिंक सड़क छोटे पुल पूर्ण रूप से निर्मित ना हो जाये व शहर की स्ट्रीट लाइट चालू ना हो जाये तब तक टोल वसूली स्थगित की जाए साथ ही जिले के स्थानीय वासियो के पंजीकृत वाहनों को भी टोल से मुक्त किया जाए।

विदित हो बेडमा से लेकर दहिकोंगा तक का सड़क निर्माण पीआरए कम्पनी द्वारा करवाया गया है जिसके घटिया निर्माण को लेकर समय समय पे कांग्रेस ने आवाज बुलंद की जैसे तैसे कर कम्पनी ने निर्माण कर दिया और उसमें भी शहर के अंदर आधा अधूरा और घटिया निर्माण किया जिसको लेकर लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उनके कानों में जु नही रेंगी और अब आधे अधूरे व घटिया निर्माण के बाद आनन फानन में टोल वसूली चालू कर दी गई। जिससे उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले यात्रियों में रोष है यहां तक कि बेडमा से माकड़ी ढाबा तक का मार्ग बदहाल ही नही बल्कि विलुप्त हो चुका है यहां से गुजरना नर्क से गुजरने जैसा प्रतीत होने लगा है लेकिन सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी आंखों में काली पट्टी बांध बैठे है उन्हें जनता के हितों से कोई मतलब नही उनकी परेशानियों से कोउ मतलब नही है आधे अधूरे निर्माण के बाद जनता को टोल वसूली से लूटने में इन्होंने कोई कर कसर नही छोड़ी यहां तक कि स्थानीय पंजीकृत वाहनों को भी नही छोड़ रहे है जिला कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को चेतावनी भी दी है कि यदि समस्या का निराकरण जल्द नही हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी और अधिक उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही विभाग की होगी।

इस अवसर पे प्रदेश संयुक्त महामंत्री शांतिलाल सुराना, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, महिला जिलाध्यक्ष सुखबति मरकाम, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, जे पी यादव, कपिल चोपड़ा, जिला प्रवक्ता व पार्षद तरुण गोलछा, जिला पंचायत सदस्य परनिया पटेल, दलसाय मरकाम, महिला शहर अध्यक्ष तबसुम बानो, राजीव ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष रितेश पटेल, प्रेमराज चोपड़ा, युवा कांग्रेस महासचिव अंकेश जैन, सुमित श्रीवास्तव, नवदीप तिवारी, रितेश गोयल, हीरा दीवान, भंगी पटेल, आसिफ मेमन, राजू बर्मन, सुनील रैकवार, चंचल विश्वास सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता टेक्सी यूनियन के सदस्य आमजन उपस्थित थे ।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button