छत्तीसगढ़

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था, राष्ट्रीय सेवा योजना Atal Bihari Vajpayee University, Government Basic Training Institute, National Service Scheme

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था, राष्ट्रीय सेवा योजना
– दिलिप शर्मा
बिलासपुर

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई में दिनांक 28-02-2022 को “बी” प्रमाण पत्र का आयोजन किया गया।

बाह्य परीक्षक श्री मुकुल शर्मा कार्यक्रम अधिकारी मिशन बिलासपुर रहे।
संस्था के प्राचार्य श्री अहर्लिश पॉल जी के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी दिलीप शर्मा के संयोजन में परीक्षा आयोजित हुआ। इकाई के इक्कीस स्वयं सेवकों को परीक्षा के लिए पात्र पाया गया । सभी ने परीक्षा में सम्मिलित होकर बी प्रमाण परीक्षा पास की।
श्री मुकुल शर्मा जी ने बच्चों से आने वाले जीवन में देश हित , समाज हित में अच्छे कार्य कर सकने में सफल हो सकने हेतु शुभ कामनाएं दिए। संस्था के प्राचार्य ने सभी स्वयं सेवकों को बधाई तथा आशीर्वाद दिए ।परीक्षा लिखित एवम मौखिक दोनो तरह से लिया गया । स्वयं सेवकों में यूगेश, पूर्णिमा , मुस्कान , गणेश , रामकृष्ण, नवीन , यशवंत, मनीष , प्रमेंद्र, अमन, चंद्रकांता, हेमकुमार, हेमलता, हिमांशु, राहुल, माया , सरस्वती , सोनी निषाद, श्रेजल, त्रिवेणी, विमल ने भाग लिया।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button