फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के संचालक के नेतृत्व में 1700 किलोमीटर दूर तमिलनाडु (वेल्लुर) पहुचे रक्तदाता Blood donors reached Tamil Nadu (Vellur) 1700 km away under the leadership of the Director of Fuljhar Blood Foundation Chhattisgarh
*फुलझर ब्लड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के संचालक के नेतृत्व में 1700 किलोमीटर दूर तमिलनाडु (वेल्लुर) पहुचे रक्तदाता*
अंचल की समाजसेवी संस्था फुलझर फाउंडेशन के सदस्यों ने जिस तरह से कोरोना काल में छेत्र में रक्त के जरूरतमंद लोगों को रक्तदान में सहायता की वो सराहनीय रहा उसके बाद भी वर्तमान समय में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ – साथ समय समय पर रक्तदान भी कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज फुलझर छेत्र के ही फुलझर फाउंडेशन के सदस्य समाजसेवी बसना निवासी अजय टंडन जी जिनका बोन मेरो ट्रांसप्लांट का इलाज वेल्लुर में चल रहा है, उन्हें ऑपरेशन के लिए रक्त की आवश्यकता थी। वेल्लुर में ही रक्तदाता मिल जाये इस तरह का प्रयास किया गया लेकिन 1700 किलोमीटर दूर तमिलनाडु में एक साथ 5-6 यूनिट रक्त के लिए रक्तदाता ढूंढना आसान नहीं था।
चूंकि रक्तदाता के लिए अजय टंडन जी और फाउंडेशन के संचालक सदस्य अनुरोध चौहान जी निरंतर प्रयास में थे।
रक्तदाता मिलने में हो रहे परेशानी को देखते हुए, अनुरोध चौहान जी ने खुद जाकर रक्तदान करने की ठानी और अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर 1700 किलोमीटर दूर रक्तदान करने निकल पड़े और फुलझर फाउंडेशन का
झंडा वेल्लुर में भी गाड़ते हुए अपने अन्य 3 साथियों के साथ कुल 4 सदस्यों फुलझर फाउंडेशन संचालक अनुरोध चौहान, सेतराम बंजारे हरीश यादव रामेश्वर चौहान ने रक्तदान किया, साथ में गए 2 साथी मोतीलाल लाल जांगड़े जी एवं देव महंत जी किसी कारण वस रक्तदान नहीं कर पाए पूरी फाउंडेशन की टीम वेल्लुर जाने वाले सभी 6 साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। साथ ही समाजसेवी अजय टंडन के जल्द स्वास्थ की कामना पूरी फुलझर फाउंडेशन की टीम कर रही है, वे जल्द स्वास्थ लाभ लेकर फिर से अपने समाजसेवा कार्य छेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं….
समाचार के लिए संपर्क करे
9977961000
9399100947