Uncategorized

*संसदीय सचिव बंजारे के द्वारा श्रम विभाग के हितग्राहियों को 50.36 लाख वितरण किया*

बेमेतरा:- श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल एवं छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में संचालित योजनाओं का गुरुवार को गुरूदयाल बंजारे संसदीय सचिव एवं विधायक नवागढ़ के द्वारा मण्डल में पंजीकृत हितग्राहियों को योजना राशि का चेक वितरण किया गया।कर्मकार मण्डल में संचालित भगिनी प्रसूति सहायता योजना में 75 हितग्राहियों को 8 लाख 30 हजार, असंगठित मृत्यु योजना में 8 हितग्राहियों को 8 लाख, निर्माणी मृत्यु योजना में 04 श्रमिकों को 4 लाख रूपये, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना में 1551 हितग्राहियों के बच्चों को 29 लाख 26 हजार का चेक वितरण किया गया।

वर्तमान में मुख्यमंत्री द्वारा निर्माणी मंडल के अंतर्गत संचालित नवीन योजना मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना में जिला बेमेतरा में योजना प्रांरभ के रूप में 04 श्रमिक हितग्राहियों के पुत्री की शिक्षा, रोजगार अथवा स्वरोजगार को बेहतर करने तथा पुत्री के विवाह हेतु 20 हजार रूपये स्वीकृति कर प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। योजना के तहत् निर्माणी मण्डल में हितग्राही का कम से कम एक वर्ष पहले श्रमिक के रूप में माता या पिता का पंजीयन होना जरूरी है। वंही बेटी 18 वर्ष पूर्ण हो तथा 18 वर्ष 6 माह से अधिक ना हो तथा अविवाहित होने चाहिए। इसके अलावा पुत्री कम से कम दसवी कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

विधायक गुरूदयाल बंजारे द्वारा श्रम विभाग को अधिक से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन एवं लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। श्रमिकों ने विधायक एवं श्रम विभाग का आभार एवं प्रसन्नता व्यक्त किए। कार्यक्रम में श्रम विभाग से एन.के.साहू, (श्रम पदाधिकरी), मो. असलम परवेज कादरी (श्रम निरीक्षक), छलेश्वर साहू, (कल्याण निरीक्षक), गुलशन कोशले सहित श्रमिक एवं उनके बच्चे उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button