छत्तीसगढ़

लर्निंग लायसेंस शिविर : आचार्य पंथ श्री गृंधमुनिनाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में लायसेंस शिविर 7 मार्च को

लर्निंग लायसेंस शिविर : आचार्य पंथ श्री गृंधमुनिनाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में लायसेंस शिविर 7 मार्च को

कवर्धा, 04 मार्च 2022। आचार्य पंथ श्री गृंधमुनिनाम साहेब शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा परिसर में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन 7 मार्च 2022 सोमवार को सबेरे 10ः30 बजे से शाम 5ः30 तक किया जाएगा। लर्निंग लायसेंस बनवाने के इच्छुक सभी आवेदक निर्धाग्रित समय पर उपस्थित होकर अपना लर्निंग लायसेंस बनवा सकते है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू ने बताया कि लर्निंग लायसेंस का आवेदन लोक सेवा केन्द्र व च्वाईस सेंटर के माध्यम से भरा जाएगा, जिसमें निम्न दस्तावेज जैसे पता प्रमाण पत्र के लिये आधार कार्ड एवं जन्मतिथि के लिये जन्म प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, मार्कशीट (जिसमें जन्मतिथि अंकिंत हो) लेकर आना अनिवार्य है। जिसकी उम्र 40 वर्ष से अधिक है उनका ऑनलाईन मेडिकल प्रमाण पत्र अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि लर्निंंग लायसेंस के लिए निर्धारित शुल्क मोटर सायकल के लिये 205 रूपए एवं मोटर सायकल व कार के लिये 355 रूपए देय होगा,  लोकसेवा केंद्र व च्वाईस सेंटर द्वारा ऑनलाईन फार्म भरने का शुल्क अतिरिक्त देय होगा।

Related Articles

Back to top button