परिवहन विभाग की लगातार कार्यवाही जारी 5 बसो पर 24 हजार रूपए की चलानी कार्यवाही की गई Continuing proceedings of the Transport Department continued, action was taken to run 24 thousand rupees on 5 buses.
परिवहन विभाग की लगातार कार्यवाही जारी 5 बसो पर 24 हजार रूपए की चलानी कार्यवाही की गई
क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले, परमिट शर्तो के उल्लंघन, फिटनेस, चालक-परिचालक लाइसेंस, वर्दी सहित नियमों का पालन नहीं करने वाले बसों पर लगातार कार्यवाही जारी
बिलासपुर, रायपुर, और राजनांदगांव दुर्ग मार्गो पर चलने वाले यात्री, स्कूल बसों की जा रही औचक चेकिंग
कवर्धा, 04 मार्च 2022। परिवहन आयुक्त श्री दीपाशु काबरा के निर्देश पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला परिवहन विभाग द्वारा बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव जैसे प्रमुख मार्गो में पब्लिक, स्कूल बसों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले, बसों से परमिट शर्तो के उल्लंघन, फिटनेस, चालक-परिचालक लाइसेंस, वर्दी सहित नियमों का पालन नहीं करने वाले बसों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और स्कूल पहुंचकर स्कूल बस चेक किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री मोहनलाल साहू एवं टीम के द्वारा आज स्कूल पहुंचकर स्कूल बसों और यात्री बसो को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान 3 यात्री बस और 2 स्कूल बस पर फिटनेस के बगैर संचालित पाए जाने पर 24 हजार रूपए की चलानी कार्यवाही की गई साथ ही स्कूल बस संचालकों को निर्देश दिया गया है की बस को फिटनेस और परमिट लेने के बाद ही संचालित किया जाए।