छत्तीसगढ़
ममता शर्मा प्रांत की बौद्धिक प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त Mamta Sharma appointed intellectual training in-charge of the province
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
*ममता शर्मा प्रांत की बौद्धिक प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त*
रायपुर -आदिशक्ति नारी उन्नयन संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रांत बौद्धिक प्रशिक्षण प्रभारी पद ममता शर्मा की बीबी घोषणा हुई। ममता शर्मा का बाल्यकाल से ही भगवतगीता पर विशेष अध्ययन रहा तथा वर्तमान में
कुशल वक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर है। यह गीता ज्ञान के माध्यम से डिप्रेस्ड बच्चों को दिशा देने का कार्य करती है।
संस्था की संस्थापिका/अध्यक्ष सुश्री अंजना वर्मा ने बताया कि ममता शर्मा संस्था से बहुत समय से जुड़ी हुई है और जिस प्रकार इनका संस्था के बच्चो के लिए एवं सामाजिक जीवन निस्वार्थ कार्य कर रही है वह इनको तथा संस्था को उन्नति को ओर बढ़ाएगा।इनकी योग्यता के कारण ही आज वे इस दायित्व की अधिकारी बनी है।
समाचार के लिए संपर्क करे 9977961000