खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गृहमंत्री के जिले में फलफुल्र रहा बेखौफ सट्टे का कारोबार

भिलाई / गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पदभार ग्रहण करते ही चेतावनी दी थी की जिस थाना क्षेत्र से सट्टे के अवैध कारोबार की खबर आएगी, उस थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी पर निलंबन की कार्यवाही की जायेगी ! लेकिन उसके बावजूद जिले में सट्टे का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी की रफ़्तार से तेज़ी पर दिखाई पड़ रहा है, इसका जीता जागता उदहारण छावनी चौक से कुछ दुरी पर संतोषी पारा नहर पुलिया के पास देखा जा सकता है, जहा एक टायर दूकान के बाजू से लगकर एक पतला सटर है और अन्दर की तरफ हरे परदे की आड़ में तीन से चार लोग बैठकर सट्टा पट्टी लिखते दिखाई देते है, जहा शाम को चुकारा लेने वालों की भीड़ आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई  है, चुकारा लेने वालों की गाड़ियाँ पुल पर आधे रोड को घेरकर खड़ी हो जाती है, वही पास में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया की ये तो रोज का नजारा है, इनको बोलने वाला कोई नहीं है, कई बार शिकायत भी होती है और पुलिस भी यहाँ तक पहुचती है लेकिन किसी भी प्रकार की इनपर कोई कार्यवाही नहीं होती है ! सब मिलीभगत में चल रहा है !

Related Articles

Back to top button