छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंतर इस्पात संयंत्र वालीबॉल प्रतियोगिता हेतु बी.एस.पी. टीम की चयन स्पर्धा हेतु सूचना

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आगामी 23 मार्च से 26 मार्च तक भिलाई में आयोजित एस.पी.एस.बी. अंतर इस्पात संयंत्र वालीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये बी.एस.पी. टीम के चयन हेतु क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधायें विभाग द्वारा वालीबॉल ग्राउण्ड, पंत स्टेडियम, भिलाई में 06 मार्च को संध्या: 5.30 बजे से चयन स्पर्धा आयोजित की गई है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कार्मिक खिलाड़ी एवं भिलाई परिधीय क्षेत्र के बीएसपी कार्मिकों के बच्चे/बेरोजगार युवा खिलाड़ी इस चयन स्पर्धा में भाग ले सकते हैं। इस चयन स्पर्धा हेतु 06 मार्च को संध्या: 5.30 बजे तक वालीबॉल ग्राउण्ड, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई में अनिवार्य रूप से निम्न चयनकर्ताओं के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं:- दीपक मित्रा, राजेन्द्र राय, अभिजीत भौमिक, सहायक प्रबंधक (क्री.सा.एवं ना. सु.) इस चयन स्पर्धा के प्रभारी होंगे।

Related Articles

Back to top button