डीजल चोरों पर जीपीएम पुलिस की कार्यवाही GPM police action on diesel thieves

*👉डीजल चोरों पर जीपीएम पुलिस की कार्यवाही*
*👉 एक महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी 500 एम पी 65 सी 3779 एवं 385 लीटर डीजल बरामद*
*👉ट्रकों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में*
*👉01 आरोपी गिरफ्तार 03 फरार 03 आरोपी थाना कोतमा 01 आरोपी थाना बिजुरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश क्षेत्र अंतर्गत*
*👉छत्तीसगढ़ से ट्रकों से डीजल चोरी कर मध्यप्रदेश में ले जाकर खपाते हैं*
*मामले का संक्षिप्त* विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 3/3/ 22 को रात्रि 20:00 बजे मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी 500 एमपी 65 सी 3779 कार में रायपुर की तरफ से डीजल चोरी कर तीन -चार लोग मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे हैं की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना पेंड्रा की टीम द्वारा बसंतपुर तिराहे पर मुखबिर के बताए अनुसार गाड़ी को रोकने पर तीन व्यक्ति गाड़ी से निकल कर फरार हो गए एक व्यक्ति जो वाहन चला रहा था उसके कब्जे से एक एक्सयूवी 500 एमपी 65 सी 3779 कीमती लगभग ₹12,00,000 तथा 11 प्लास्टिक के जरीकेन में 35 लीटर क्षमता वाली में भरा हुआ डीजल 385 लीटर कीमती 38,500/रु जुमला कीमती
1238500 को अंडर पुलिस द्वारा जप्त कर विधिवत कार्रवाई कर आरोपी राकेश तिवारी पिता रूद्र प्रसाद तिवारी 32 वर्ष निवासी बिजुरी वार्ड क्रमांक 1 थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, महेंद्र परस्ते एवं प्रमोद खलखो की विशेष भूमिका रही