छत्तीसगढ़

दो दिवसीय रामचरित मानसगान के समापन समारोह में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व District Panchayat member Shri Mati Kesari Dhuv arrived at the closing ceremony of the two-day Ramcharit Manasgan

*दो दिवसीय रामचरित मानसगान के समापन समारोह में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व 

 

*मड़ेली-छुरा/* – गरियाबंद जिले के विकासखंड छुरा अन्तर्गत ग्राम मुडागाव में दो दिवसीय रामचरितमानस गान का आयोजन किया गया था, जिसके मुख्य अतिथि बतौर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व, अध्यक्षता श्री प्यारे दीवान सरपंच मुडागाव, विशेष अतिथि श्री रिखीराम यादव जनपद सदस्य छुरा रहे । श्रीमति केसरी धु्व ने कहा कि यहां के कार्यक्रम में ग्राम के बड़े बुजुर्गो, एवं महिलाएं और नवयुवक भाईयों का सराहनीय योगदान रहा है । कि हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व में रामायण का कार्यक्रम रखा गया है। रामायण सुनने से मनुष्य को शांति मिलती है। नवयुवक साथियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार कार्यकर्म हर वर्ष होते रहे और मुझे अतिथि बतौर आने का सौभाग्य मिलता रहे । ग्राम वासी के मार्ग पर शिव मंदिर हेतु फंड मिलने पर एक लाख रुपए देने का आश्वासन दिया है। श्री रिखिराम यादव ने कहा कि व्यक्ति को मधुमक्खी की तरह संगठित हो कर रहना चाहिए । कार्यक्रम में ग्राम पटेल श्री पीलूराम यादव , ग्रामीणजन महिलाएं पुरुष भारी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button