Uncategorized

*नेशनल लोक अदालत 12 मार्च, 2022 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकरफ द्वारा जिला न्यायाधीश कक्ष में न्यायाधीशगण की बैठक ली गई*

बेमेतरा:- इस वर्ष के प्रथम नेशनल लोक अदालत 12 मार्च, 2022 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर द्वारा जिला न्यायाधीश कक्ष में न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर में आयोजित कर न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों में मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हाकित राजीनाम योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य और राजीनामा योग्य प्रकरणों में अधिक अधिक से प्रक्षकारों के साथ प्री सिटिंग करने हेतु चर्चा की गई। अध्यक्ष श्री जयदीप निमोणकर एवं श्री पंकज सिन्हा, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बेमेतरा द्वारा साथी न्यायाधीशगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों में विशेष कर चेक बाउंस प्रकरण, घरेलू हिंस अधिनियम प्रकरण भरण पोषण प्रकरण एवं अन्य दांडिक प्रकरणों मेें पीड़ित पक्षकार के साथ प्री-सिटिंग कर प्रकरणों को आपसी सुलह समझौते से शांति पूर्ण निपटारे हेतु प्रेरित किया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनाम योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की।

Related Articles

Back to top button