अनंत लक्ष्मण के इच्छानुसार आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्था ने उनके शरीर को मेडिकल कॉलेज को दिया दान

भिलाई। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भिलाई नगर में अनंत लक्ष्मण बापट जी का 86 साल में देहांत हो गया। अपने आज से दस साल पूर्व अपने हुडको को निवास पर इन्होंने अपना और अपनी पत्नी का आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्था में शरीर दान करने की घोषणा की थी। आज अनंत लक्ष्मण वापट का निधन हो गया। उनकी इच्छा और वसीयतनामा अनुसार उनके शरीर को शरीर मेडिकल कॉलेज में बच्चों के शिक्षा हेतु रिसर्च हेतु दान किया गया। वहीं उनकी पत्नी का निधन के बाद उनका शरीर पहले ही मेडिकल कॉलेज को दान किया जा चुका है।
अनंत लक्ष्मण बापट शुरू से ही कहते आऐ थे कि जीते जी हम देश और परिवार के लिए जिए मरने के बाद भी हमारा शरीर देश और समाज के लिए काम आए तो हमारे लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी उद्देश्य को लेकर आज उनके शरीर को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भिलाई नगर में सुपुर्द कर दिया गया उनके परिवार में पुणे से इनकी साले वह इंदौर से इनकी भतीजी अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थी उनको के सभी आसपास के लोगों ने वापस जी को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की आशा संस्था के लोगों ने भी वापस जी के नोबेल कार्य के लिए लोगों से अन्य लोगों से भी इन से प्रेरणा लेने की बात कही है।