छत्तीसगढ़

अस्तित्व एक पहचान अघरिया महिला समूह द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर भजन संध्या का आयोजन

अस्तित्व एक पहचान अघरिया महिला समूह द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर भजन संध्या का आयोजन ।

नारी प्रतिभा के विकास हेतु अघरिया समाज की महिलाओं द्वारा “अस्तित्व एक पहचान” समूह की स्थापना की गयी है। परिवारिक जीवन की व्यस्तता , नौकरीपेशा जिंदगी , घरेलू जिम्मेदारियां महिलाओं के अंदर की प्रतिभाओं को दबा देती है । इस हेतु अस्तित्व : एक पहचान , व्हाट्सअप ग्रुप का निर्माण करके “भारती पटेल” द्वारा विभिन्न क्षेत्र में रुचि रखने वाली महिलाओं को आपस मे जोड़कर एक पटल पर लाने का प्रयास किया गया है ।
इसमें पाक कला , चित्रकला ,रंगोली ,मेहंदी , साहित्य और बहुत से क्षेत्र को शामिल किया गया है साथ हि “व्यक्तित्व परिचय ” के रूप में समाज मे विशेष उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को ऑनलाइन सम्मेलन कराया जाता है जिससे अन्य महिला सदस्य भी प्रेरित हो सकें ।
इस समूह की अध्यक्ष भारती पटेल , उपाध्यक्ष रेखा चौधरी , उपाध्यक्ष टीशी पटेल
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ममता पटेल , कन्ति पटेल ,सोशल मीडिया प्रभारी स्वर्णा पटेल , साज सज्जा प्रमुख ममता पटेल , जिलाध्यक्ष रायगढ़ – रश्मि चौधरी ,संयोजिका कान्ति पटेल , साहित्यिक गतिविधि संचालक वसुंधरा पटेल एवं पूर्णिमा चौधरी । क्षेत्रीय प्रभारी मंजू पटेल घरघोड़ा ,सुषमा पटेल , मोनिका पटेल , डोलेश्वरी पटेल और , मंजू पटेल सरायपाली कार्यरत है । इस समूह की वरिष्ठ संरक्षिका आदरणीया सुषमा नायक जी ,एवं युवा समूह संरक्षिका आदरणीया मधुलता पटेल का सानिध्य है ।

इसी तत्वाव्धान् मे महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमे बहुत सी महिलाओं ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी । महिलाएं पूर्णिमा चौधरी , अनिता पटेल , रंजना पटेल , गायत्री पटेल ,ममता पटेल , गीता पटेल , योगेश्वरी पटेल ,
शर्मीला नायक , सीमा पटेल , सरोज चौधरी , संध्या पटेल , सुमन पटेल, पूर्णिमा पटेल ,गायत्री पटेल
बसंती पटेल , जानकी पटेल , श्रद्धधा नायक , जानकी पटेल , पूर्णिमा चौधरी ,नंदा नायक , मिना पटेल जी की सहभागिता रही ।

 

समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे
*swapnil tiwari*
swapnil61000@gmail.com
9977961000
sonu sen 9399100947

Related Articles

Back to top button