मुंगेली

ग्राम पंडरभट्ठा में सजा था जुआ का फड…

ग्राम पंडरभट्ठा में सजा था जुआ का फड…
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली
पुलिस की कार्यवाही 9 जुआरी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मुंगेली डी.आर. आंचाला के निर्देशन एवं एसडीओपी मुंगेली एस.आर. धृतलहरे के मार्गदर्शन पर जिले
भर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम में अवैध जुआ सट्टा, आबकारी एक्ट एवं अन्य नशीले पदार्थों के पतासाजी एवं कार्यवाही के दौरान थाना सिटी कोतवाली पुलिस मुंगेली द्वारा मुखबिर सूचना पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व मे टीम गठित कर धर पकड वास्ते घटना स्थल पंडरभठठा की ओर टीम रवाना किया गया था दिनांक 28.02.2022 ग्राम पंडरभट्ठा धान सोसायटी के पास जुआ खेल रहे आरोपी ओंकार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल , दुष्यत साहू पिता श्रवण साहू , लखन साहू पिता ललित राम साहू , दिनेश यादव पिता संतोष यादव सिलम्बर यादव पिता राधे यादव रमेश यादव पिता गोपीराम यादव रमेश साहू पिता भगवनता साहू नारायणसाहू पिता तिल सिंह साहू प्रभू साहू पिता बहोरिक राम साहू सभी ग्राम चकरभट्ठा के निवासी हैं। इन सभी आरोपी के ऊपर सिटी कोतवाली मुंगेली 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर नगदी रकम 20090 रूपये जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में प्रभारी अधिकारी थाना सिटी कोतवाली मुंगेली संजीव ठाकुर, प्र.आर. मनोज ठाकुर आर. योगेश यादव, विकास सिंह, संजय यादव,मुकेश ठाकुर, जितेन्द्र गुप्ता का योगदान रहा

Related Articles

Back to top button