भिलाई प्रिमियर लीग फ्लड लाईट फुटबाल टुर्नामेंट का आयोजन शुरू आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर हो रहा है यह टुर्नामेंट बना आकर्षण का केन्द्र
भिलाई। गगन इंजीनियरिंग वक्र्स द्वारा भिलाई प्रिमियर लीग फ्लड लाईट फुटबाल टुर्नामेंट का आयोजन पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 मार्च से 14 मार्च तक फ्लड लाईट ग्राण्उड सेक्टर 2 में किया जा रहा है। यह मैच प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक खेले जायेंगे और प्रतिदिन 3-3 मैच का प्रदर्शन होगा जो 20-20 मिनट का होगा। यहां आयेाजित सभी मैच जिस प्रकार आईपीएल क्रिकेट का होता है, उसी तर्ज पर यहां फूटबाल मैंच होने जा रहा है जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। उक्त जानकारी पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस भिलाई प्रिमीयर लीग के आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलबाग सिंह एवं कुलवंत सिंह उर्फ चिंटू ने संयुक्त रूप से दी। इन्होंने आगे बताया कि इसमें भाग ले रही सभी टीमे एक दूसरे से मेैच खेलेगी और इसमें से चार टीमे चुन कर आयेगी उसके बीच सेमीफायनल एवं फायनल मैच होगा। दोनो टीम के बराबरी आने पर 3-3 पेनाल्टी शूट मारने का मौका दिया जायेगा और इसमें जो जीत हासिल करेगा उसे विजेता घोषित किया जायेगा। इस बीपीएल मैच के विजेता टीम को 51 हजार रूपये और उपविजेता टीम को 31 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया जायेगा। इसके अलावा खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को अलग से टीवी,फ्रीज,वाशिंग मशीन और सायकल प्रदान किया जायेगा। हर गोल पर गोल करने वाले खिलाडिय़ो को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा।
दिलबाग सिंह ने आगे बताया कि भिलाई प्रिमियर लीग फ्लड लाईट फुटबाल टुर्नामेंट में इस बार कुल 8 टीमे भिलाई ब्लास्टर, क्लासिक रायपुर, पर्वत फाउण्डेशन फाईटर, हंस इंजीनियरिंग, अल लजीज स्टार, सिंग इंजीनियरिंग किंग, एचटीसी शूटर्स, बीएमवाई सुपर जाएंटस भाग ले रही है। इस बार यहां भाग लेने के लिए 160 फुटबाल खिलाडिय़ों ने रजिस्टे्रशन करवाया था जिसमें से 96 बेहतरीन खिलाडिय़ों को लिया गया है जिसमे दुर्ग-ृिभलाई,रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दल्ली राजहरा सहित प्रदेश के अन्य स्थानों को खिलाड़ी शामिल है। इस पत्रकारवार्ता में नितेश ठाकुर, जयकुमार, सुनील कुमार, हरीष सिंह एवं आयेाजन टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
भिलाई कैण्डुपवर्त के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने किया बीपीएल फ्लड लाईट फुटबाल टुर्नामेंट का शुभारंभ
भिलाई प्रिमीयर लीग फ्लड लाईट फुटबाल टुर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि भिलाई कैण्डुपवर्त के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने किया एंव कार्यक्रम के विशेष अतिथि नगर निगम के लोकनिर्माण विभाग के प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर और वरिष्ठ पार्षद वशिष्ट नारायण मिश्रा ने सभी खिलाडिय़ों को अपने हाथो से किट प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतुल पर्वत और विशेष अतिथि एकांश बंछोर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनको अपने खेल का बढिया से बढिया प्रदर्शन करने की बात कहते हुए शुभकामनाएं दी। इस प्रिमियर लीग के शुभारंभ के दौरान जमकर आतिशबाजी हुई एवं अतिथियों ने आसमान में गुब्बारे छोड़े। उसके बाद भिलाई ब्लास्टर एवं क्लासिक रायपुर के बीच पहला मैच और पर्वत फाउंडेशन फाईटर तथा हंस इंजीनियरिंग के बीच दूसरा मैच खेला गया जिसको देखने बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।