छत्तीसगढ़

महेश ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर छेत्र की खुशहाली मांगा

*महेश ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर छेत्र की खुशहाली मांगा* पंडरिया-आज महाशिवरात्रि के पावनपर्व पर “महेश चन्द्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसवारा में आयोजित रूद्र महायज्ञ में शामिल हुए तथा यज्ञ मण्डप का सात परिक्रमा किये एवम यज्ञाचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्राम स्थिति प्राचीन फुलेश्वर महादेव का जलाभिषेक किये भगवान भोलेनाथ से छेत्रवासियो की सुखसमृधि की

 

कामना किये महेश चन्द्रवंशी के साथ मे जगदीश चन्द्रवंशी , गौतम शर्मा ,रवि चन्द्रवंशी , संजू तिवारी ,शिव गुप्ता ,सुभाष पूरी गोस्वामी सुखचंद चन्द्रवंशी ,आशा चन्द्रवंशी ,जलेश ,बलराम चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, मुनि साहू, संतोष साहू,सुरेश चन्द्रवँशी,मोचन एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button