Uncategorized

सम्मी सागर माहेश्वरी बने नवीन शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री

नवीन शिक्षक संघ के व्दारा संगठन विस्तार करते हुए अकलतरा ब्लाक के युवा शिक्षक नेता सम्मी सागर माहेश्वरी को नवीन शिक्षक संघ मे जिला संगठन के पद पर नियुक्त किया गया है नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने सम्मी सागर माहेश्वरी को जिला संगठन के पद पर नियुक्त करते हुए आशा व्यक्त किया है की सम्मी सागर माहेश्वरी के व्दारा संगठन हित मे कार्य करते हुए व्यापक रूप से कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा इनकी नियुक्ति से जिला उपाध्यक्ष विक्रान्त साहू ,रफीक अली ,राघवेन्द्र शर्मा ,शिवलाल कहरा सहित संगठन पदाधिकारियो ने हर्ष व्यक्त किया है

Related Articles

Back to top button