छत्तीसगढ़
सरई के जंगलों से निकली हाफ नदी, बांकी से डेढ़ किमी दूर स्थित है 25 फीट ऊंचा कंवलधार जलप्रपात
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ पंडरिया- बोड़ला ब्लॉक के ग्राम बांकी से करीब डेढ़ किमी दूर कंवलधार जलप्रपात की है। यहां करीब 25 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी का सौंदर्य सहज ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बोड़ला ब्लाॅक के दलदली व पंडरिया ब्लाॅक के पंडरीपानी के पहाड़ियों के बीच से निकलने वाली हाफ नदी जिले की सबसे बड़ी नदी है। यह पंडरिया ब्लाॅक में करीब 30 किलोमीटर प्रवाहित है।
कैसे पहुंचे कंवलधार: कंवलधार जलप्रपात तक पहुंचने के लिए ग्राम बांकी से करीब डेढ़ किमी पैदल चलना पड़ता है। बोड़ला से दलदली होते हुए बांकी पहुंचते हैं। वहीं पंडरिया से पंडरीपानी होते हुए भी यहां पहुंच सकते हैं। पंडरिया व बोड़ला दोनों से बांकी की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117