कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने योगी और कंडरा समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन Cabinet Minister Shri Mohammad Akbar performed Bhoomipujan of community building construction work for Yogi and Kandra Samaj

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने योगी और कंडरा समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
कवर्धा, 01 मार्च 2022। वन, परिवहन, आवास, विधि-विधायी मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने समाज के वरिष्ठजनों के साथ योगी सामाज और कंडरा समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा है कि आर्थिक, समाजिक, शैक्षिणिक रूप से पिछड़े लोगों की जीवन उत्थान और पिछड़े क्षेत्रों का समुचित विकास करना छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्य ध्येय है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में सुधार करना और जनहित से जुड़े मांग, समस्याओं का प्राथमिकता में निदान भी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हम आगे भी समाज के उत्थान और उन्हे विकास के मुख्यधारा में लाने के लिए हरसभव प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर नाथ योगी समाज कबीरधाम जिले एवं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से गणमान्य नाथ योगी समाज के लोग एकत्रित हुए। नाथ योगी समाज ने कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के प्रति सामाजिक समरसता के उत्कृष्ट कार्य के लिए समाज की ओर से साधुवाद ज्ञापित किया है। समाज की ओर से धन्यवाद देने वालों में श्री गणेश योगी श्रीमती गंगोत्री योगी, श्री हजारी नाथ योगी गोकर्ण नाथ श्री धनेश्वर नाथ योगी, डॉ गणेश नाथ योगी श्री भारत नाथ योगी आई एम एन बी संपादक ,अधिवक्ता भीष्म नाथ योगी ,रघुनाथ योगी चेतक नाथ कपिल नाथ भृगु नाथ योगी योगेश नाथ तुलसी नाथ वोकेश नाथ रुपेंद्र नाथ उमेंद्र नाथ हनुमान नाथ कृष्णा नाथ त्रिलोचन नाथ श्रीमती आरती योगी, रघुनाथ, योगेश नाथ कपिल नाथ, वोकैशनाथ चेतकनाथ रुपेन्द्र नाथ दुलेश्वरनाथ, के नाम प्रमुख है। कैबिनेट मंत्री के इस पहल की नाथ योगी समाज ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। कंडरा समाज के भूमिपूजन कार्यक्रम में श्रीमती लखन बसोड़, मुन्नी कंडरा, जयसिंह कंडरा, बल्ला कंडरा, संतोष बंसोड़, पंचराम कंडरा विशेष रूप मौजूद थे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री सुनील साहू, श्री अशोक सिंह, श्री मोहित महेश्वरी, श्री राजेश शुक्ला, श्रीमती श्री श्री राजकुमार तिवारी, श्री ईश्वर शरण वैष्णव, श्री अगमदास, श्री गोरेलाल चंद्रवंशी, श्री प्रशांत परिहार, श्री चोवा साहू सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।