देव इन्द्रास गैस एजेंसी मानक और नियमों की जमकर उड़ा रहा है धज्जियां

दुर्ग / देव इन्द्रास गैस एजेंसी दुर्ग बस के ठीक सामने संचालित है, और आप तो जानते ही है कि दुर्ग जिले का सबसे बड़ा बस स्टैंड दुर्ग बस स्टैंड है, जहा से रायपुर, राजनांदगांव, दल्लीराजहरा और कवर्धा समेत अन्य जगहों पर जाने वाली बसें मिलती है, जिसके चलते यह दिन भर भीड़भाड़ होना आम बात है, अब ऐसे में ऐसी भीड़भाड़ वाली जगह पर किसी गैस एजेंसी के द्वारा अपने दुकान की सीमा के बाहर भारी मात्रा में भरे हुए घरेलू सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर रखा जाना कितना सुरक्षित है ये बात आप भी समझ सकते है, जबकि गैस के रख रखाव को लेकर वितरण एजेंसियों को केन्द्र सरकार के द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश दिए गए है, दिशानिर्देशों की माने तो भरे हुए सिलेंडर को आवादी से दूर रखकर इसका वितरण और उसी स्थान से डिलिवरी भी की जानी है । लेकिन देव इन्द्रास गैस एजेंसी के द्वारा दिशानिर्देशों की धज्जियाँ उड़ाना और संबधित विभाग के अधिकारीयों के द्वारा अनदेखी किया जाना किसी बड़ी घटना का सबब हो सकता है !
आये दिन यह देखने में आता है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर बेचे जाने पर दुर्ग निगम सामानों को जप्त किये जाने की चेतावनी देता है और पालन नहीं किये जाने पर सामानों की जप्ती की कार्यवाही भी करता है, लेकिन देव इन्द्रास गैस एजेंसी के द्वारा दूकान के सामने बड़ी मात्रा में भरे हुए गैस सिलेंडर अपनी सीमा से बाहर रखकर वितरण किये जाने पर निगम के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाना निगम की कार्यशैली पर सवालियां निशान लगा रहा है !