छत्तीसगढ़

आम लोगों की सुरक्षा को लेकर हेलमेट पहनाने लगे पुलिस और स्पेशल 26 का ग्रुप

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय घनश्याम कामड़े द्वारा हेलमेट का उपयोग करने वाले मोटर साइकिल चालकों को हेलमेट के प्रति जागरूक कर रहे हैं। सिग्नल चौक कवर्धा में उन सभी मोटर साइकिल चालकों को जो हेलमेट लगाकर वाहन का चालन कर रहे थे, उन्हें चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा करा के उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें जिले के स्पेशल 26 ग्रुप ने भी भाग लिया। हेलमेट लगाने वाले मोटर साइकिल चालकों को चॉकलेट देकर मुंह मीठा कराया गया। जागरूक नागरिक होने के लिए बधाई दिया गया।

सिग्नल चौक में आमजनों को यातायात के नियमों की जानकारी यातायात शाखा द्वारा दिया गया। हेलमेट के महत्व को विस्तार पूर्वक लोगों को बताया गया। दुर्घटनाओं से बचने के लिए हेलमेट का उपयोग करने सभी से अपील भी किया गया। जो हेलमेट लगाए हुए मोटर साइकिल चालक सिग्नल चौक से गुजर रहे थे उन्हें यातायात के नियमों के प्रति जागरूक नागरिक होने के लिए यातायात टीम द्वारा बधाई दिया गया। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय घनश्याम कामड़े, यातायात शाखा की टीम सहायक उपनिरीक्षक इजराइल खान, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार, आरक्षक दिलीप लहरे, कबीरधाम जिले के स्पेशल 26 ग्रुप के मेंबर उपस्थित रहे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button