दशरंगपुर के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी का हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने किया सम्मान Hemchand Yadav University Durg honored the Raseo Program Officer of Dashrangpur
दशरंगपुर के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी का हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने किया सम्मान
कबीरधाम
कोरोनो संक्रमण के प्रथम दौर में ,जब लोग घर से निकलने से घबराते थे,ऐसे समय घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण से जागरूकता कार्य हो, आदिवासी जंगल क्षेत्रों में जिला रेडक्रास सोसायटी के साथ जाकर “प्राथमिक उपचार पेटी बांटकर,स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने का कार्य हो” या गर्मियों की छुट्टियों में आराम ना कर- बैगा व शिक्षा में पिछड़े क्षेत्रों में गीत-नृत्य ,नारे इत्यादि से प्रेरित कर “शिक्षा व सरकारी स्कूल के प्रति आकर्षित करने कार्य हो तत्परता समर्पण से आगे आकर”जन-समुदाय को जोडकर काम करने का पर्याय बन चुके,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर के व्याख्याता हेमधर साहू को ” हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा भिलाई महिला महाविद्यालय -सेक्टर 9 में आयोजित “सम्मान समारोह” में दुर्ग विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरुणा पल्टा, छत्तीसगढ रासेयो के राज्य संपर्क अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह,कुल सचिव डॉ सी.एल. देवांगन, दुर्ग विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ आर. पी. अग्रवाल के कर-कमलों से
प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि दशरंगपुर के आस-पास के लगभग 20 गांवों में ,रासेयो दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में ब्लू ब्रिगेड व सामुदायिक सहभागिता से बच्चों को कुपोषण से बचाने,संतुलित आहार लेने हेतु ,मतदाता जागरूकता अभियान,नशा उन्मूलन कार्यक्रम, स्वास्थ्य -शिक्षा-स्वच्छता आर्थिक बचत,के लिए जन-जागरूकता के कार्यो को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से करते आ रहे हैं । अतः रासेयो परिवार में ,उत्कृष्ट कार्य करने के कारण”हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू का “सम्मान किया गया ।
वास्तव में ग्रामीण प्रतिभावान विद्यार्थियों को मंच देकर उनकी सांस्कृतिक -साहित्यिक प्रतिभा को तराशने का काम राष्ट्रीय सेवा योजना दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने किया है । दो राष्ट्रीय एकता शिविर व तीन राज्य स्तर के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हेमधर साहू ने सहभागिता की है । साथ ही दशरंगपुर के आसपास के गांवों में सात दिवसीय विशेष शिविर लगाकर “जन-जागरूकता “का कार्य हेमधर साहू द्वारा अभी भी जारी है ।