छत्तीसगढ़

IPS गुरुकुल महाविद्यालय गनियारी के होनहार छात्र राहुल कोरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता चंडीगढ़ में होंगे शामिल

IPS गुरुकुल महाविद्यालय गनियारी के होनहार छात्र राहुल कोरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता चंडीगढ़ में होंगे शामिल

बिलासपुर 28-02-2022

आईपीएस गुरुकुल महाविद्यालय गनियारी का होनहार छात्र राहुल कुमार कोरी बी.ए. द्वितीय वर्ष आज अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में महाविद्यालय महाविद्यालय की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थान बनाया।
4 मार्च को महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता चंडीगढ़ में शामिल होंगे।

राहुल कोरी पूर्व में राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में शामिल हूऐ थे, आज फिर एक बार कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
महाविद्यालय परिवार इनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है इस अवसर पर इनके सम्मान पर महाविद्यालय परिवार के शासी निकाय अध्यक्ष आदरणीय राकेश तिवारी जी, शासी निकाय सचिव आदरणीय डॉ. तिवारी जी, शासी निकाय सहसचिव आदरणीय ऋषि केसरी जी,
प्राचार्य डॉक्टर आरके सक्सेना जी, महाविद्यालय प्रभारी श्री कौशल साहेब गुप्ता,
वरिष्ठ अध्यापक सुश्री नेहा सिंह, श्री डेविड अनंत, श्री रामविलास सोनी जी, सुश्री प्रिया तिवारी जी आदि सब ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सफलता की कामना की है।

उक्त जानकारी IPS महाविद्यालय बेलटूकरी, गनियारी
प्रभारी कौशल साहेब गुप्ता के द्वारा दी गई।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button