छत्तीसगढ़
असामाजिक तत्वों ने पैरावट में लगाई आग–: जिला कांग्रेस कमेटी
बिलासपुर
28/02/2022
असामाजिक तत्वों ने पैरावट में लगाई आग–: जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने तत्काल कार्यवाही के लिए कोटा एस डी.ओ.पी. और थाना प्रभारी कोटा से फोन पर की बात, पुलिसअधिकारियों ने कहा होगी जल्द
कार्यवाही- मामला तखतपुर विधानसभा के ग्राम गनियारी और नेवरा के बीच वाटरपार्क के पास की है जहाँ पर असामाजिक तत्वों ने रात्रि में दो किसानों की बाड़ी में रखी हुई पैरावट में आग लगा दी, और एक किसान की लकड़ी वाले छत में भी आग लगा दी जिससे आस पास के लोगो में अशांति पैदा हो गई है , जिसके संबंध में पुलिस अधिकारियों कोटा से बात किया गया है, उन्होंने जल्द ही कार्यवाही की बात कही है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583