*शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला में प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन*

बेमेतरा:- शासकीय नवीन महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है ज्ञात हो कि दुर्ग यूनिवर्सिटी के आदेशानुसार 25 फरवरी से 15 मार्च के बीच समस्त विद्यार्थियों का प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कर विश्विद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से अपलोड करना है इसी कड़ी में नवीन महाविद्यालय बेरला में प्रायोगिक परीक्षा सत्र 2021-22 का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत बीएससी प्रथम वर्ष प्राणीशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 02 मार्च 2022 बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से एवं बीएससी द्वितीय वर्ष कि प्राणी शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 15 मार्च 2022 मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से होगी। इसी प्रकार विभिन्न कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा भिन्न भिन्न तिथियों में आयोजित किया जाएगा। जिसकी जानकारी महाविद्यालय के द्वारा सूचना बोर्ड पर समय से पूर्व ही चस्पा कर दिया जाएगा। समस्त विद्यार्थी महाविद्यालय से सूचना प्राप्त कर पाएंगे।