Uncategorized

*जिला राजनांदगांव में आयोजित शहीद कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 में – बेमेतरा पुलिस इलेवन टीम ने मारी बाजी…..*

पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार पुलिस विभाग में पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढाने के लिए पुलिस विभाग में विभिन्न खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बेमेतरा पुलिस के जवान लगातार विभिन्न खेलों एवं सामाजिक कार्यो में भाग ले रहे है। इसी प्रकार शहीद हुये अधिकारी/कर्मचारियों की स्मृति में शहीद कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रक्षित केन्द्र राजनांदगांव मैदान में आयोजन किया गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में जिला पुलिस बेमेतरा इलेवन टीम ने प्रतिभागीय के रूप में भाग लिया।

 

 

दिनांक 27.02.2022 दिन रविवार को जिला पुलिस बेमेतरा इलेवन टीम एवं राजनांदगांव यातायात टीम के साथ 10 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें बेमेतरा पुलिस ने यातायात टीम को 70 रनो से हराया। बेमेतरा की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए असलम 50 रन, गोकुल 40 रन, अखिलेश के 29 रनो के योगदान के जरिये 146 रन बनाये। इस बडे स्कोर का यातायात पुलिस राजनांदगांव पीछा नहीं कर पाई और 76 रन पर ही सिमट गई।

 

 

साथ ही दूसरे मैच आईटीबीपी और बेमेतरा पुलिस के मध्य खेले गये मैच में बेमेतरा पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हेमंत 30 रन, अखिलेश 26 रन, मुकेश के 21 रन,देवेंद्र साहू के 21 रन के योगदान के जरिये निर्धारित 10 ओवर में 08 विकेट खोकर 116 रन बनाये, परंतु आईटीबीपी के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते गये पुरी टीम 79 रन पर आल आउट हो गई और बेमेतरा पुलिस ने 37 रन से मैच में जीत हासिल किये। बेमेतरा पुलिस टीम द्वारा यातायात राजनांदगांव और आईटीबीपी राजनांदगांव टीम को हराकर बेमेतरा पुलिस क्वार्टर फाईनल में पहुचा।

 

 

उक्त प्रदर्शन में जिला बेमेतरा पुलिस इलेवन टीम के खिलाडी आरक्षक वासुदेव साहू (कप्तान), मिथुन चन्द्रवंशी (उप कप्तान), गोकुल बंजारे, मुकेश माहिरे, प्रताप यादव, अखिलेश क्षत्रीय, मनीष देवांगन, असलम खान, देवेन्द्र साहू, श्रवण कुमार चंद्राकर, अनिल निषाद, लेखराम सिन्हा, बालमुकुंद सिंह, कमलेश ध्रुव, युगांत साहू, हेमंत श्रीवास एवं अन्य खिलाडीगण शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button