Uncategorized

परिवहन करते दस लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरिफ्तार 

जांजगीर चांपा – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिक्री हेतु मोटरसाइकिल में परिवहन करते दस लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये जैजैपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि थाना जैजैपुर क्षेत्र में हो रहे नशे की कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु लगतार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया जा रहा था। जिसके परिपालन में आज 28 फरवरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायसकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा० अभिषेक पल्लव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी को सूचना के बारे में अवगत कराकर तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन पर एवं थाना प्रभारी जैजैपुर गोपाल सतपथी के नेतृत्व पर जैजैपुर नहर पार पास जाकर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के सहयोग से मोटर सायकल में एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सूरज बंजारे पिता मानसाय बंजारे उम्र (18 वर्ष) साकिन जोरापाली थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार हाल खरवानी (बिलादूला) थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा का होना बताया। उससे एक नीले रंग के बैग अंदर दो पीले रंग के पांच- पांच लीटर क्षमता वाली जरिकेन में भरा हाथ भट्ठी से बना दस लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती तीन हजार रूपये एवं एक पुराना इस्तेमाली मोटर सायकल कीमती पंद्रह हजार रूपये को जप्ती किया गया। आरोपी को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही जैजैपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी , प्रधान आरक्षक पूरन लाल कैवर्त , आरक्षक देवनारायण चंद्रा , राजेश यादव , संजय सोनवानी , अजय खैरवार , जयप्रकाश उरांव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button