कवर्धाछत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

कवर्धा। शासकीय हाई स्कूल बैरख में विदाई समारोह सम्पन्न …..

कवर्धा, बोड़ला। 28 फरवरी2022 को वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण पश्चात् संस्था प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा-नवमी के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को प्रति वर्ष विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है यह एक रस्म है। आप सभी विद्यार्थी गण साल भर पढ़ाई के लिए अच्छे मेहनत किये है नि:संदेह आप सभी को मंजिल मिलेगी। मंजिल उसी को मिलती है, जिसके सपनों में जान होती है, पंख होने से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है । मेहनत करें मंजिल पग चूमेगी ।संस्था प्राचार्य द्वारा विद्यालय में प्रथम स्थान आने पर-2001,द्वितीय स्थान-1501 एवं तृतीय स्थान-1001रू पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया । व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर ने बच्चों को निरंतर पढ़ाई करने के लिए कहा। कक्षा नवमी के विद्यार्थियों द्वारा दसवीं के विद्यार्थियों को गिफ्ट दिया गया एवं दसवीं के विद्यार्थियों ने शिक्षकों को गिफ्ट दिया । शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री आजू राम धुर्वे एवं सरपंच श्याम मसरास ने भी बच्चों का परीक्षा के भय को दूर करते हुए संयम से पढ़ाई कर परीक्षा संपन्न करने की बात कही ।कार्यक्रम को प्रधान पाठक विश्वकर्मा तीजराम विश्वकर्मा ,काशी राम धुर्वे, केशव प्रसाद भारद्वाज, चैन सिंह धुर्वे शाला विकास समिति सदस्य, कृष्णा धुर्वे, जगदीश, सुकल लाल धुर्वे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button