छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद विजय बघेल ने टाउनशिप में त्रि दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण का शुभारंभ

भिलाई। पोलियो टीकाकरण अभियान का लक्ष्य है पोलियो मुक्त विश्व। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भिलाई में पोलियो उन्मूलन हेतु बीएसपी के पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर नौ के शिशु रोग विभाग तथा बीएसपी के जन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भिलाई टाउनशिप में 27 फरवरी से 1 मार्च  के मध्य राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण का आयोजन किया गया है।

सका शुभारम्भ आज रविवार 27 फरवरी को किया गया। पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है सभी बच्चों को पोलियो के खिलाफ प्रतिरक्षित किया जाना। टीकाकरण कार्यक्रम का बारम्बार आयोजन भी इसी उद्देश्य से किया जाता है। आज प्रात: पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने जेएलएन अस्पताल में पोलियो ड्राप पिलाकर की। इस अवसर पर ईडी एम एंड एचएस डॉ एस के इस्सर, सीएमओ द्वय डॉ एम रवींद्रनाथ व डॉ प्रमोद बिनायके उपस्थित थे।

भिलाई के 78 बूथों पर 0-5 वर्ष के बीच के बच्चों को ओरल पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई। एएफपी के मामलों की निगरानी के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से जेएलएन अस्पताल व अनुसंधान केन्द्र के शिशु रोग विभाग में एक संवेदनशील और मजबूत निगरानी व्यवस्था पहले से ही मौजूद है। ईडी (एम एंड एचएस)डॉ एस के इस्सर, सीएमओ द्वय डॉ एम रवींद्रनाथ व डॉ प्रमोद बिनायके के मार्गदर्शन में भिलाई टाउनशिप में बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पल्स पोलियो टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है।

पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम के ओरल पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत कवरेज प्राप्त करने के उद्देश्य से, बीएसपी की पीडियाट्रिक्स टीम ने अथक प्रयास किया है।  जिसके फलस्वरूप इसका सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस अभियान को सफल बनाने में डॉ संबिता पंडा (एडीशनल सीएमओ और एचओडी, शिशु रोग विभाग),

डॉ एन एस ठाकुर एडीशनल सीएमओ, डॉ सुबोध साहा एडीशनल सीएमओ, डॉ संजीबनी पटेल, डॉ मीता सचदेव, डॉ नूतन वर्मा, डॉ कौशिक किशोर, डॉ वृंदा शखरे, डॉ माला चौधरी, डॉ सुभस्मिता पटनायक, डॉ रुचिका ताम्रकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के आयोजन में जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार चौरसिया, ए के बंजारा, वी के भोंडेकर, डी के मिश्रा, डॉ संजय गुप्ता, वी के कोल्हारे ने भी अहम योगदान दिया है।

Related Articles

Back to top button