छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई निगम में वार्ड 3 के पार्षद हरिओम तिवारी के साथ मारपीट

भिलाई। भिलाई नगर निगम के वार्ड 3 से पार्षद हरिओम तिवारी के साथ आज जियो कंपनी के ठेकेदार के लोगों ने मारपीट कर दी। पार्षद ने केबल बिछाने हो रही सड़क की खुदाई का परमिशन दिखाने को कहा था। मामले में पार्षद ने ठेकेदार के लोगों पर रुपए लूटने का भी आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि माडल टाउन वार्ड में जियो कंपनी केबल बिछाने के लिए सड़क की खुदाई कर रही थी। पार्षद हरिओम तिवारी ने इसका विरोध जताते हुए शनिवार को काम बंद करवा दिया था। तिवारी ने ठेकेदार से सड़क खुदाई का परमिशन दिखाने को कहा था। बताते हैं आज सुबह ठेकेदार ने पार्षद हरिओम तिवारी को फोन करके स्मृति नगर पेट्रोल पंप के परमिशन दिखाने के लिए बुलाया। पार्षद तिवारी जब वहां पहुंचे तो 6 से 7 बदमाश किस्म के युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया। पार्षद के गाल पर चोट के निशान है और उन्होंने अंदरुनी चोट होने की भी जानकारी के साथ स्मृति नगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामान्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया है।

जबकि हरिओम तिवारी का कहना है कि आरोपियों ने मारपीट के साथ उनसे रुपए की लूट भी किया है।
घटना की जानकारी मिलते ही निगम के एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, आदित्य सिंह, लालचंद वर्मा, पूर्व पार्षद रफीक खान, एल्डरमैन नरसिंह नाथ सहित कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने स्मृति नगर पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ  लूट की धारा जोडऩे की और आज ही जेल भेजने की मांग की।

Related Articles

Back to top button