छत्तीसगढ़
महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा की बैठक आज 27 फरवरी 2022 को रायपुर घड़ी चौक स्थित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यालय Dearness Allowance Sangharsh Morcha meeting today on 27 February 2022 at the office of the Health Employees Union located at Raipur Ghari Chowk.
महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा की बैठक आज 27 फरवरी 2022 को रायपुर घड़ी चौक स्थित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यालय में दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ हुई जिसमें केवल दो मुद्दे जिसमें 14% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर मकान भाड़ा भत्ता की मांग तथा राजस्थान सरकार की तरह छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन योजना
लागू करने तीनों मांग के संबंध में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई उक्त बैठक में हमारे संघ के प्रतिनिधि मंडल के रूप में मेरे साथ जयंत यादव एवं राजेश वरकड़े उपस्थित थे l