![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220227-WA0015.jpg)
कवर्धा । भारतीय जनता पार्टी आई टी सेल व सोशल मीडिया की बैठक आज भाजपा कार्यालय कवर्धा में प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया दुर्गेश ठाकुर की उपस्थिति में और भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर के नेतृत्व में जिला स्तरीय बैठक सम्पन हुआ जिसमे जिला सोशल मीडिया संयोजक बसंत नामदेव, प्रमोद शर्मा आई टी सेल संयोजक की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन जिला बसन्त नामदेव ने करते सबको सोशल मीडिया का महत्व समझाया ।
बैठक को संबोधित करते हुए दुर्गेश ठाकुर ने जिला व मण्डल के भाजपा आईटीसेल व सोशल मीडिया संयोजकों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है यदि हम इस माध्यम मे सक्रिय नही रहे तो जनता तक अपनी बातें सही ढंग से पहूंचा नही पायेंगे । उन्होने कहा कि ये सोशल मीडिया की ही ताकत है कि आज एक सामान्य नागरिक भी देश के हर मुददे पर अपनी राय रख सकता है । आईटी व सोशल मीडिया की ताकत के बिना आज विपक्षी पार्टियों से लड़ना बहुत मुश्किल है । लोगों से सीधे संपर्क का ये एक सशक्त माध्यम है । उन्होने अभी हाल ही में उत्तरप्रदेश के चुनाव में जब कोरोना के कारण रैलियों को प्रतिबंध किया गया तब प्रचार और जनता के बीच जाने का माध्यम सोशल मीडिया ही था
उन्होने आईटी व सोशल मीडिया के जिला व मण्डल संयोजकों से आईटी सेल का विस्तार बुथ तक करने के निर्देश दिये।
बंसत नामदेव ने सोशल मीडिया आईटी की ताकत का महत्व समझाते हुए कहा कि जनता के बीच प्रदेश सरकार की नाकामी को निचले स्तर तक पहूंचाने के लिए सोशल मीडिया अत्यंत ही महत्वपूर्ण माध्यम है । आज जिस पार्टी में सायबर योद्धाओं की संख्या ज्यादा है उसकी पहूंच भी सबसे ज्यादा लोगों तक है। साथ ही जिले में सोशल मीडिया की टीम को सक्रिय कर जिले के मुददे को इस माध्यम से उठाने की बात कही। उन्होने जिले के सभी भाजपा नेताओं के ट्विटर व फेसबुक एकाउन्ट बनाकर उसमें पार्टी से संबंधित कार्यक्रमो को निरंतर पोस्ट करने व राष्ट्रीय तथा प्रदेश के सोशल मीडिया एकाउन्ट को निरंतर देखते रहने की बात कही । आभार प्रदर्शन करते आईटी सेल के जिला संयोजक प्रमोद शर्मा ने अभी तक किये गये कार्यो का वृत्त प्रस्तुत करते हुए सबका परिचय प्रभारियों को दिया व जिले में सोशल मीडिया टीम का विस्तार नीचे तक करने की बात कही ।
इस मौके पर उज्जव दुबे,योगेश ठाकरे, योगेश महाजन, रुपेश तिवारी, रवि कुमार साहू ,कमलेश साहू ,परमेश्वर यादव, राजेंद्र साहू, भूपेंद्र वर्मा, अजय साहू, अंतराम पटेल ,रमहन साहू,अश्वनी प्रसाद, दुर्गेश श्रीवास ,तेज प्रकाश तिवारी, आकाश गुप्ता उपस्थित रहे ।