*व्यक्ति लालपुर से दाढी की ओर पैदल अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करने के उद्देश्य से शराब रख कर ले जा रहा, दाढी पुलिस की कार्यवाही पर 93 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त किया गया*

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनांक 26 फरवरी 2022 को थाना दाढी पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में एवं एक व्यक्ति लालपुर से दाढी की ओर पैदल अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री करने के उद्देश्य से शराब रख कर ले जा रहा है कि सूचना पर थाना दाढी स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें अलग–अलग 02 प्रकरण में 02 आरोपी 1. देवेन्द्र मारकंडे पिता रामदयाल मारकंडे उम्र 28 साल 2. गोवर्धन मण्डावी पिता ईश्वर मण्डावी उम्र 22 साल साकिन खण्डसरा चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा के कब्जे से 93 पौवा देशी प्लेन शराब (16,740ml) कीमती 7,440/- रूपये एवं पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल कीमती करीबन 25,000/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर वैधानिक कार्यावाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना दाढी प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक रामकुमार दिवाकर, कामता प्रसाद, आरक्षक ऋतुराज सिंह, राजेश कुर्रे, छन्नु टण्डन, संजय चंद्राकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।